जमशेदपुर की उलीडीह पुलिस ने रामनगर सूर्य मंदिर के समीप स्वर्णरेखा नदी के किनारे से एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। इसे लेकर सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधी एमजीएम थाना क्षेत्र के रहने वाला अनीस मंडल है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था। इसके बाद उसका रामनगर के रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए वह देसी कट्टा लेकर घूम रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर वरीय अधिकारी के दिशानिर्देश पर एक टीम गठित कर बताए गए स्थल पर छापामारी की गई। वहां पुलिस को देख कर अनीस भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा।
तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा एक गोली बरामद हुआ इस तरह पुलिस की तत्परता से एक अपराधिक घटना घटने से पूर्व ही अपराधी को पकड़ लिया गया। वहीं पुलिस हथियार उपलब्ध कराने वाले की भी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। इधर गिरफ्तार अनीस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।