जमशेदपुरः बारीनगर से सटे खड़ंगाझाड़ में असामाजिक तत्वों ने हिन्दू धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और इसे भड़काने में कोई कसर बाकि नहीं रख रहे हैं। ये असामाजिक तत्व लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले में कोई सक्रियता नहीं बरती जा रही है, जिस कारण ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में ऐसे लोगों द्वारा खड़ंगाझाड़ स्थित शिव हनुमान मंदिर के पास एक दिन पहले गौ माता का कटा हुआ पैर फेंका हुआ मिला। इसके बाद आक्रोशित लोग टेल्को थाना पहुंचे। मामले की सूचना मिलते ही एएसपी सुधांशु जैन टेल्को थाना पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में जैप के जवान सहित पुलिस बल भी पहुंची थी। मौके पर टेल्को थाना प्रभारी अजय तिवारी ने हिंदुवादी संगठन के नेताओं से वार्ता कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।
स्थानीय लोग धीरे-धीरे सामान्य हो ही रहे थे कि इन असामाजिक तत्वों ने वहां गौ माता का सिर फेंककर फिर से भावनाओं को भड़का दिया। इस मामले में स्थानीय ओम प्रकाश सिंह ने दर्ज शिकायत में कहा है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा हिन्दू बस्ती से होकर गुजरने के लिए बीच के नाले में कचड़ा डंप कर उसे भर दिया है और वे लोग उसी रास्ते का प्रयोग करते हैं, जबकि उनकी बस्ती की ओर से सीधा रास्ता बाहर जाता है। आरोप है कि हिन्दू बस्ती की ओर से जाने वाले रास्ते का उपयोग इनके द्वारा धार्मिक बावना को ठेस पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इन घटनाओं को देखते हुए ऐसे तत्वों के विरुद्ध कटोन कार्रवाई करने के साथ ही उक्त रास्ते को बंद करवाने की मांग की गई है। मामले में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल द्वारा भी थाने में शिकायत करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ ही अवैध रास्ते को बंद करने की जरूरत बताई है।
टेल्को थाना में विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पंचायत समिति सदस्य संजय मणि त्रिपाठी, भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य पप्पू मिश्रा, टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह, सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, हिंदू जागरण मंच के बलबीर मंडल, भाजपा युवा मोर्चा के टेल्को मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, युवा मोर्चा के अजीत सिंह, पंकज तिवारी, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की टेल्को इकाई से जुड़े संजय सिंह, एम चौहान, रितेश ओझा, प्रतीक राय, सौरव घोष, निलाद्रि दत्ता, सुमित जायसवाल, खड़ंगाझार बजरंग अखाड़ा समिति के विवेक प्रसाद, पंकज मिश्रा, हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति से ओम प्रकाश सिंह, जयनारायण सिंह, सहित काफी तादाद में भाजपा एवं हिंदुवादी संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे।
मंदिर के पास प्रतिबंधित मांस फेंककर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की हो रही साजिशः राकेश सिंह
जमशेदपुरः टेल्को में खडंगाझाड़ मंदिर के पास रविवार सुबह प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा पाया गया। चौबीस घंटे में दो बार हुई इस प्रकार की घटना की भाजपा ने कड़ी निंदा करते हुए इसे साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास बताया है। भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने खड़ंगाझाड़ मंदिर के समीप प्रतिबंधित पशु के मांस के टुकड़े फेंके जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर इस तरह की घटना कहीं न कहीं राजस्थान की तर्ज पर जमशेदपुर को सम्प्रदायिक दंगों की आग में झोंकने की साजिश है।
उन्होंने कहा हिंदू समाज के पवित्र स्थल के समीप बार-बार इस तरह की घटना कर, हिन्दू समाज की भावना को ठेस पहुंचाकर उन्हें उसकाने जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने टेल्को थाना प्रभारी और जिला प्रशासन से आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर दोषियों को अबिलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। राकेश सिंह ने क्षेत्र में बने अवैध रास्ते को अविलंब बंद करने, पहाड़ी के समीप टीओपी स्थापित करने के साथ ही बारीनगर में चल रहे अवैध बूचड़खाने को बंद करने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिला प्रशासन और टेल्को थाना प्रभारी इस मामले पर अगर सजगता से कार्रवाई नहीं करती है और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होती है, तो क्षेत्र की जनता के साथ बड़ा आंदोलन होगा और इसके लिए पूर्ण रूप से जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।