जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र वसुंधरा अपाटमेंट के समीप एनएच 33 पर एक ट्रक चालक को अज्ञात अपराधियो ने ताबड़तोड़ 6 गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस गोलियों की गड़गड़ाहट ने सभी को सकते में डाल दिया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि बारीडीह का रहने वाला सन्नी कुमार यादव ने 4 दिन पूर्व ही मानगो के एक ट्रांसपोर्ट में हाइवा चालक के रूप में काम पकड़ा था। आज उसे हाइवा लेकर हाता जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या होने पर वह उसे बनवाने के लिए सुबह वसुंधरा अपार्टमेंट के समीप गैरेज गया था।
अचानक दोपहर में मोटर साइकिल पर सवार होकर अपराधी पहुंचे और सन्नी पर फायरिंग कर दी। सन्नी जान बचाने के लिए जैसे ही भागने लगा अपराधियों ने उसे खदेड़ कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। इस गोलीबारी से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इधर सूचना पर पटमदा डीएसपी और सिटी एसपी मुकेश लुणायत घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर से 6 खोखा बरामद हुआ।। चालक की हत्या क्यों की गई, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।