जमशेदपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रहे सूरज कुमार की हत्या के बाद उनके पिता बिजय कुमार ने हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने राजभवन को एक मांगपत्र सौपा है।
झारखंड के राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र में बागबेड़ा थानान्तर्गत हरहरगुट्टू निवासी बिजय कुमार ने कहा कि विगत 7 दिसंबर को उनके पुत्र सूरज कुमार पर हमलाकर अपराधियों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान 9 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन अन्य अभी भी बाहर हैं।
उन्होंने कहा कि सूरज कुमार भाजयुमो के जिला महामंत्री होने के सथ ही अखिल भारतीय चंद्रवंशी विकास परिषद से भी जुड़े थे। काफी कम समय में लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए थे। बिजय कुमार ने कहा कि मामले मे ंकुछ अपराधियों को जेल भेजा गया है, लेकिन भी कुछ बाकी है। कहा कि मामले की सही तरीके से जांच कर इसकी तह तक जाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि मामले में मुख्य गवाहों का अबतक बयान भी नहीं लिया गया है, ऐसे में केस कमजोर हो सकता है और अपराधियों को लाभ मिल सकता है। उन्होंने मामले में न्याय न मिलने की संभावना जताते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।