जमशेदपुर
भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री दिवंगत सूरज कुमार के ससुर मिथिलेश प्रसाद ने आज सुबह आत्महत्या कर ली। वे बागबेड़ा बाबाकुटी के रहने वाले थे। बताते हैं कि डिप्रेशन में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें कि एक दिन पहले यानी 20 अप्रैल को सदर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आए थे। इसके बाद आज सुबह उन्होंने अपनी जान दे दी।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले मिथिलेश प्रसाद के दामाद और बिजय कुमार के पुत्र सूरज कुमार की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। मामले में पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन सूरज कुमार के पिता लगातार असली अपराधियों तक पहुंचने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की है, लेकिन मामले में अबतक कोई पहल नहीं हो सकी है।
दामाद की हत्या के बाद से ही मिथिलेश कुमार डिप्रेशन में थे। बताया जा रहा है कि इसी कारण उन्हें आत्महत्या कर ली।