जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल के बाउंसरों ने पत्नी और बच्चे के सामने ही पति पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में बिरसानगर जोन नंबर वन B के रहने वाले सन्नी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में घायल सनी सिंह और उनकी पत्नी सुमन वालिया ने बताया कि वे लोग दोपहर 2 बजे पीएम मॉल सामान खरीदने गए थे। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर दी। इसे लेकर वहां मौजूद गार्ड विरोध जताते हुए पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने का दबावा बनाने लगा। इसी बीच वहां मौजूद एक बाउंसर बिना सोचे समझे पत्नी और बच्चे के सामने ही सन्नी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की करने लगा।
जब पूरे परिवार ने इसका विरोध किया तो दो और बाउंसर पहुंचे और तीनों ने मिलकर सन्नी पर टूट पड़े और अपने पास रखे भोथड़े हथियार से उसे पर हमला कर दिया, जिसमें सन्नी के सिर पर गहरी चोट आई है। घटना के बाद घायल अपने परिवार के साथ बिस्टुपुर थाना पहुंचे और बाउंसरों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया। वहीं थाना के द्वारा उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां सन्नी के सिर पर 6 टांके लगे हैं। बता दें की पीएम मॉल में अक्सर वहां के गार्ड और बाउंसरों के द्वारा आने वाले ग्राहकों के साथ किसी न किसी बात को लेकर मारपीट की जाती है। इस ओर न मॉल के प्रबंधक ध्यान देते हैं और ना ही पुलिस। इस कारण अक्सर परिवार वालों को बेइज्जती का सामना करना पड़ता है।