जमशेदपुर
बागबेड़ा थानान्तर्गत हरहरगुट्टू निवासी भाजयुमो (BJYM) के जिला महामंत्री सूरज कुमार (Suraj Kumar) की हत्या के मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है साथ ही हत्यारों को बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है। मामले को लेकर सूरज के पिता लगातार पुलिस प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार तक भी गुहार लगा चुके हैं। वे लोग मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
सूरज कुमार चंद्रवंशी समाज (Chandravanshi Samaj) से ताल्लुक रखते थे, लेकिन उनके पिता बिजय कुमार के मुताबिक जमशेदपुर में चंद्रवंशी समाज उनका साथ नहीं दे रहा है। उन्होंने भाजपा के ही कुछ नेताओं पर अपने बेटे की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें भाजपा नेताओं से मदद की कोई उम्मीद नहीं है।
मामले में अब बिहार चंद्रवंशी समाज भी कूद गया है। अब गया के पार्षद सह भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश प्रभारी संतोष कुमार चंद्रवंशी ने मामले को उठाने की ठानी है। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को अपने कुछ सहयोगियों के साथ रांची पहुंचेंगे। वहीं बिजय कुमार ने बताया कि वे खुद सूरज की मां उर्मिला देवी, पत्नी सपना देवी और ससुर के साथ रांची पहुंचेंगे। इनके अलावा रांची से मनोज चंद्रवंशी और मिथलेश कुमार सहित अन्य लोग भी मंगलवार को होने वाले राजभवन घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संतोष चंद्रवंशी (Santosh Chandravanshi) ने कहा कि सूरज कुमार की हत्या के मामले में कोई काक्रवाई नहीं। हत्या के कारणों का भी पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वे इंसाफ चाहते हैं है राजभवन का घेराव कर वे सीबीआई जांच की मांग करेंगे, ताकि हत्याकांड में शामिल लोगों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई हो सके।