होली के दिन शराब पीने से बिरसानगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। खास बात यह है कि आज ड्राई डे घोषित किया गया था और ऐसे में यह घटना गंभीर सवाल खड़े कर रही है। घटना बिरसानगर जोन नंबर 8 की है।
यहां शराब पीने से 50 वर्षीय लालजी कैवर्तो की बीच सड़क पर ही मौत हो गई। मृतक बिरसानगर कुआं मैदान के समीप रहता था। मृतक की पत्नी संतोषी ने बताया कि पति शराब पीने का आदि थे और बारीडीह बाजार में मुर्गा कटाई का काम करते थे। घरवालों के मुताबिक आज भी वह काम करने के लिए सवेरे निकला था, लेकिन शाम में उसकी मौत की खबर आई।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है। घटना को लेकर आसपास के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा होली को लेकर शहर में ड्राई डे घोषित किया गया था। सारी शराब दुकानें बंद थीं। ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर उसे शराब कहां से मिली। यहां एक गंभीर सवाल यह भी है कि जब लालजी प्रत्येक दिन शराब पीता था तो, आज शराब पीकर उसकी मौत कैसे हो गई।
बताया जाता है कि होली के दिन ड्राई डे होने के कारण शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों ने नकली शराब की खेप मार्केट में उतार दी होगी। चोरी-छुपे इसी नकली शराब की बिक्री की जा रही होगी और लालजी ने वह शराब पी ली होगी। ऐसे में अब यह जांच का विषय है कि इतनी सख्ती के बावजूद कौन लोग हैं, जो नकली शराब और शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं।