जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत स्लैग रोड में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे भाई बहन को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दोनों बच्चे कार की बोनट में जा गिरे। इस दौरान दोनों बच्चे कुछ दूर घसीटते चले गए।
इसी बीच राहगीरों द्वारा पीछा करता देख चालक कार रोककर मौके से फरार हो गया जबकि उसमे सवार तीन युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए और लोगो ने उनकी जमकर पिटाई करते हुए बंधक बना लिया। वहीं कार में भी तोड़फोड़ की गई। इधर घायल 7 माह की बच्ची काव्या और उसके भाई राजीव कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इधर सूचना पर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए युवकों को अक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया गया। इस दौरान भी लोगों ने जीप को घेरकर युवकों की पिटाई कर दी। किसी तरह पुलिस लोगो के चंगुल से निकालकर युवकों को थाना ले गई।