जमशेदपुर : के मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार मानगों वैकुंठ नगर का रहने वाला 28 वर्षीय राजा सिंह साकची से अपने घर की ओर बाइक से जा रहा था। इसी बीच अपराधियों ने मानगो चौक से उसका पीछा करना शुरू किया। राजा जैसे ही पोस्ट ऑफिस रोड रजनी अपार्टमेंट के सामने पहुंचा अपराधियों ने उसे खदेड़ना शुरू किया। अनहोनी का आशंका देखते हुए वह गाड़ी छोड़कर समीप ही एक प्लास्टिक बिक्री करने वाली दुकान में घुसकर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन अपराधियों ने दुकान में ही उसे सिर में सटाकर गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
इस धटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गया। घटना के बाद आनन फानन में राजा सिंह को उठाकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि पिछले वर्ष सवर्णरेखा घाट के समीप प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें राजा सिंह का भी नाम सामने आया था। संभावना जताई जा रहा है कि उसी का बदला लेने के लिए प्रवीण सिंह उर्फ छोटू ने हत्या की है। छोटू के साथ अपराधी माशूक मनीष का भी साथ होने की चर्चा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर से खोखा बरामद किया। लगातार दूसरे दिन शहर में फायरिंग और हत्याकांड से लोगों में दहशत है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है