जमशेदपुरः जिला में अवैध खनन (illegal mining), परिवहन और भंडारण को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है। इसे लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इस क्रम में आज जिला समाहरणालय सभागार, में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स (task force) की बैठक हुई। बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, रूरल एसपी मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीओ संदीप कुमार मीणा तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिले में अवैध खनिज उत्खनन (illegal mining), परिवहन एवं भंडारण को लेकर जिले में अबतक की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। अंचलवार की गई कार्रवाई एवं दर्ज एफआईआर की समीक्षा के क्रम में मानगो के अंचलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा 5 रेड एवं 3 एफआईआर किए गए हैं। इसी तरह पोटका में 5, बहरागोड़ा 4, बोड़ाम 2, धालभूमगढ़ 3, चाकुलिया 1, पटमदा 3, घाटशिला 2 एवं जमशेदपुर सदर अंचल अधिकारी द्वारा भी 2 एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं पिछले महीने खनन विभाग द्वारा 10 एफआईआर तथा अंचल अधिकारियों द्वारा 9 मामले दर्ज कराये गए।
उपायुक्त चेकनाकों पर विशेष निगरानी रखने, बिना वैध कागजात के खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले वाहन संचालकों पर प्रभावी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को अपने जिले से सटे सभी जिलों, बंगाल एवं ओड़िशा के भी सीमावर्ती जिले के संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी मजबूत करने की बात कही। उन्होने संयुक्त जांच टीम में जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी की भी अनिवार्य रूप से तैनाती के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स को सुनियोजित रूप से अवैध खनन, परिवहन और पेड़ कटाई पर रोक लगाने की दिशा में आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया।
जिले में अवैध खनन(illegal mining), भंडारण एवं परिवहन, पेड़ कटाई को रोकने के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंडों के अंचलाधिकरियों व थानेदारों को आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया, ताकि अवैध खनन एवं पेड़ की कटाई करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उपायुक्त द्वारा बहरागोड़ा एवं चाकुलिया सीओ को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से ये दोनों प्रखंड काफी महत्वपूर्ण हैं, जहां अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध सघन कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने आपसी समन्वय बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन को रोकना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर किसी थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज करने में शिथिलता बरती जाती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें। साथ ही ईंट भट्ठों के अवैध संचालन पर कार्रवाई तथा अवैध क्रशर को जमींदोज करने की कारर्वाई करने के निर्देश दिए। वन क्षेत्रों में अवैध क्रशर और अवैध खनन के संचालन पर रोकथाम के लिए संबंधित वन क्षेत्र पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश देते हुए की गयी कार्रवाई से टास्क फोर्स को अवगत कराने को कहा। उन्होंने अवैध खनन एवं खनिज परिवहन करते वाहनों का औचक जांच तथा अवैध तरीके से बालू का उठाव के विरुद्ध भी नियमित जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।
बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा, अंचल अधिकारी आदि मौजूद रहे।