डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा 15 जून 2023 से 28 जून 2023 तक पूरे जिले में चल रहे कुष्ठ रोगी खोज अभियान-2023 का चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण किया गया. सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चाकुलिया का दौरा किया. दल ने वहाँ के अभियान की अघतन जानकारी प्राप्त की. टीम ने चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत दिघी, लोधाशोली तथा कालापाथर गाँवों का क्षेत्र भ्रमण किया गया. तीनों गाँव में सहिया के द्वारा दीवार लेखन किया गया था.
टीम ने उसके बाद बहरागोड़ा प्रखंड में सालदोहा गाँव का निरीक्षण किया. वहाँ पर सहिया-साथी तथा सहिया दोनों उपस्थित थीं. दल के द्वारा सही तरीके से कार्य किया जा रहा था.
डॉ राजीव ने बताया कि पूरे जिला में 15 जून 2023 से 28 जून 2023 तक कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जाएगा. सभी दल अपने-अपने माईक्रो प्लान अनुसार कार्य सम्पादन करेंगे. इस अभियान में सहिया एवं एक स्वेच्छिक पुरूष कार्याकर्ता का दल बनाकर पूरे गाँव में घर-घर जा कर (सहिया के द्वारा महिलाओं का तथा पुरूष कार्याकर्ता के द्वारा पुरूषों का) सभी सदस्यों का पूर्ण शारीरक जाँच कर सभी कुष्ठ रोग के संदेहात्मक लक्षण वाले मरीजों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आएंगे. इस अभियान अंतर्गत सहियाओं द्वारा खोजे गये सभी संदेहात्मक कुष्ठ मरीजों का एक सप्ताह के अंदर संपुष्टि कर प्रतिवेदन उपलब्ध करना होगा. कुष्ठ रोगियों के कन्टेक्ट सर्वे मे मिलने वाले सभी योग्य व्यक्तियों को सिंगल डोज रिफाम्पिसिन खिलाना हैं.
कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक खोजी दल में एक सहिया तथा एक पुरूष कार्यकर्ता होना चाहिए ताकि घर के सभी सदस्यों का पूर्ण शारिरिक जाँच किया जा सके. इस खोजी पखवाड़े में सही तरीके से दीवार लेखन भी करना है. हर दिन के अंत में सभी सुपरवाइजर सभी दलों से रिपोर्ट लेकर उसे संधारण कर प्रखंड मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें. डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने कहा कि कुष्ठ रोग से ग्रसित हो कर दिव्यांग हुए मरीजों को सेल्फ केयर प्रतिदिन करना चाहिए. अंत में डीएनटी टीम ने बहरागोड़ा के एमपीडब्ल्यू चंदन कुमार मन्ना को इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया.