जमशेदपुर से सटे पश्चिम बंगाल के बड़ा बाजार थाना अंतर्गत के बेड़ादा में एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में अपनी 15 वर्षीय बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के समय घर में कोई नहीं था। मृतका गीता महतो घर की छोटी बेटी है, जबकि उसका एक बड़ा भाई जयंतो है।
पिता भरत महतो खेती बाड़ी का काम करता है और अक्सर शराब के नशे में रहता है। इसे लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता है। इस कारण मृतका का भाई जयंतो मामा के घर उरमा में ही रहता है। घटना के समय मां अन्नपूर्णा भी मामा के घर गई हुई थी। सुबह करीब 10 बजे भरत नशे के हालात में घर आया और बेटी को खाना देने को कहा। वह खाना देने के लिए जैसे ही किचन में गई, पिता ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया। इश घटना में वह गंभीर से घायल हो गई। घटना के बाद पिता नशे के हालात में लहूलुहान पड़ी बेटी के सामने ही बैठा रहा। इसकी जानकारी आसपड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता भरत को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने गीता को एमजीएमजी अस्पताल भेजवाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।