आदित्यपुरः आदित्यपुर थानान्तर्गत आई रोड में रविवार की सुबह अपराधियों ने दूसरे अपराधी को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक साबिर हुसैन ड्रग पेडलर डॉली परवीन का भाई है।
जानकारी के मुताबिक साबिर हुसैन भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। अक्सर मारपीट और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का भी उसपर आरोप है। खास बात यह है कि वह ड्रग पेडलर डॉली परवीन का भाई है। आज सुबह वह आई रोड के पास चाय पीने के लिए रूका था। इस बीच वहां पहुंचे चार अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भाग निकले।
घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोग उसे टीएमएच ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का मानना है कि यह घटना बदले की कार्रवाई के रूप में अंजाम दी गई हो सकती है। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा।