दुमका/मोहित कुमार
दुमका जिले के हंसडीहा थाना पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे दो अपराधियों को देसी कट्टा (countrymade pistol) एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने अपराधियों की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा गांव के हैं। दोनों बीते 26 मार्च को किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए अवैध आग्नेयास्त्र के साथ हंसडीहा पेट्रोल पंप के समीप चहल कदमी रहे थे। दुमका एसपी अंबर लकड़ा को मिली गुप्त सूचना एवं उनके निर्देशानुसार छापेमारी के क्रम में अपराधी प्रफुल्ल कुमार यादव को तीन जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। वहीं उसकी निशानदेही पर पगवारा पश्चिमी पट्टी के मिथिलेश कुमार दास को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुआ।