Mohit Kumar
दुमकाः रामगढ़ पुलिस ने 1.36 लाख रुपए लूट के मामले का खुलासा करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मामले में पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के मुताबिक विगत 10 अप्रैल को रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बौड़िया निवासी राजेंद्र मांझी एसबीआई से सीएसपी का 1,36000 रुपए निकासी कर दुमका से डेलिपाथर पुलिया के पास से लौट रहा था। इस क्रम में 5 अज्ञात हथियार बंद अपराधकर्मियों ने उससे पैसों की लूट कर ली गई। इस संबंध में रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया था। मामले में दुमका एसपी के आदेश पर जांच शुरू हुई।
इस क्रम में छापेमारी के दौरान पुलिस ने फरार अभियुक्त 20 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार यादव को दुमका मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सृष्टी पहाड़ कुरुवा से गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि छापामारी दल द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधकर्मियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बोलेरो, दो देशी कट्टा 5 पीस जिन्दा कारतूस एवं एक धारदार चाकू तथा लूटे गये रुपये में से 90,000 (नब्बे हजार रुपया) बरामद किया जा चुका है।