जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 12 में पुराने विवाद को लेकर दोस्त ने ही मोहम्मद शाहिद नामक युवक को गोली मार दी। घायल शाहिद को गंभीर हालत में इलाज के लिए MGM अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए TMH रेफर कर दिया गया। घटना शनिवार शाम की है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद शाहिद इलेक्ट्रेशियन है और रोड नंबर 12 स्थित फातिमा मस्जिद के समीप कार्य कर रहा था। उसी वक्त अमन नामक साइट इंचार्ज ने उसे गोली मार दी, जो उसके सिर में लगी। गोली सिर को भेदते हुए दूसरी ओर निकल गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहिद और अमन दोनों दोस्त हैं। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। संभावना जताई जा रही है कि इसी को लेकर उसे गोली मारी गई। फिलहाल घायल शाहिद को एमजीएम से TMH ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।