जमशेदपुर: परसुडीह थानांतर्गत मेन रोड स्थित कल्पना मेडिकल गोदाम में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि अचानक मेडिकल दुकान के बगल में स्थित गोदाम से कर्मचारी ने धुंआ उठते हुए देखा। इसकी जानकारी दुकान मालिक सरोज कुमार दत्ता को दी गयी। इस बीच आसपास के दुकानदारों के द्वारा पानी छिड़क कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा।
सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल घटना स्थल पर पहुंच गई और कुछ घंटे में आग पर काबू पा लिया। इधर आग लगने की घटना को शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दुकान में पांच साल पुराने बिल भी रखे हुए थे, जो जल गए। घटना में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।