जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू कृष्णा रोड में पड़ोसी के बीच हुई विवाद के बाद हुई फायरिंग एवं पिस्तौल की बट से किए गए हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
घटना शंकर सिंह और राहुल साहू के बीच घर के सामने कार पार्किंग के अलावा बच्चों से जुड़े मामले को लेकर हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। इसे लेकर शाम में एक बार फिर विवाद हो गया। इसके बाद हत्या के मामले में जेल से छूट कर आए विकास तिवारी ने पहले तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद पिस्टल से मारकर शंकर और अनिल को घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद विकास तिवारी वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए MGM अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।