Mohit Kumar
दुमका : दुमका जिला के गोपीकान्दर थाना क्षेत्र के पूजाडीह जंगल से वन विभाग की टीम ने सखुआ लकड़ी की तस्करी का खुलासा किया है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 23 बोटा सखुआ लकड़ी, एक जुगाड़ गाड़ी और एक बाइक को जब्त किया है। विभाग की टीम जब्त लकड़ी को काठीकुंड रेंज कार्यालय लेकर चली गई।
वनरक्षी साकेत कश्यप ने बताया कि बीते रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ लकड़ी माफिया सखुआ की लकड़ियों को काट कर इकट्ठा किए हुए हैं। रात के अंधेरे में इन लकड़ियों को लेकर जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि रात को वन विभाग की टीम ने पूजाडीह जंगल की ओर छापेमारी शुरू की। लकड़ी माफियाओं को टीम की भनक लगते ही वह लकड़ी, जुगाड़ गाड़ी और एक बाइक को छोड़ भाग निकले। लकड़ी माफियाओं की पहचान की जा रही है।