Mohit Kumar
दुमका : पूजा पाठ के नाम पर एक ग ने महिला के सोने की चैन और कान की बाली उड़ा ली। बता दें कि दुमका डांगलपाड़ा की रहने वाली जयश्री देवी अपने घर में बैठी थी। इस बीच एक फ्रॉड बाबा बनकर उसके घर आया और कहा कि तुम्हारे ऊपर देवी का प्रकोप चल रहा है। तुम्हारा बेटा बीमार है, तुमको पूजा पाठ करना होगा। उस बाबा की कुछ बातें ऐसी थी, जिसे सुनकर महिला को उसपर विश्वास किया। इसके बाद बाबा ने महिला को अगरबत्ती माचिस लेकर आने को कहा। वह बगल के दुकान से अगरबत्ती माचिस लेने के लिए गई। माचिस और अगरबत्ती लेकर आए तो बाबा ने कहा कि बैठकर पूजा पाठ करेंगे।
उसने महिला को अपने सोने की चेन और कान की बाली को बेड पर रख देने को कहा। थोड़ी देर के बाद महिला को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। जब तक महिला को कुछ समझ में आता तब तक बाबा उसके बैग से सोने का चैन और कान की बाली लेकर फरार हो चुका था। महिाल को जब होश आया, तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। इसके बाद महिला ने नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।