जमशेदपुर: मानगो स्थित उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई की रहने वाली एक युवती 6 दिन से लापता है। अब उसके साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है।
सुलेखा कुमारी नामक युवती 21 फरवरी से लापता है। उधर युवती के परिवार वालों ने ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी के मालिक तृप्ति रंजन खंडा पर अपहरण कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। कहा कि 6 दिन बाद भी पुलिस की कार्रवाई नगण्य होने से पुलिसिया कार्रवाई से नाराज आज युवती के परिवार वालों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर वरीय अधिकारियों से भेंट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लापता सुरेखा ने वाट्सएप में उसके साथ बलात्कार होने की जानकारी दी है, लेकिन खुले आम घूम रहे आरोपी को न तो गिरफ्तार किया है और न ही पुलिस युवती को ढूंढ पा रही है। परिवार वालों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो पूरे परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय के समक्ष वे लोग अपनी जान दे देंगे।