जमशेदपुरः पुलिस और पत्रकारों से मारपीट करने वाला आदित्यपुर स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग का सीपीओ शक्तिपदो सेनापति खुलेआम घूम रहा है। कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन देकर गिरफ्तारी से बचने की कोशीश कर रहा है, लेकिन पुलिस है कि उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। यह स्थिति तब है जब सेनापति ने पुलिस के ही एक अधिकारी को बेइज्जत कर दिया। जब पुलिस अपने एक अधिकारी को ही न्याय नहीं दिलवा पा रही है तो दूसरों के लिए न्याय की अपेक्षा करनी ही बेमानी है।
सोनापति लगातार अपने वकीलों, बिचौलियों के साथ ही घरवालों के भी संपर्क में है। उसने तो अग्रीम जमानत के लिए सीजेएम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन वह रिजेक्ट हो गई। अब डिस्ट्रिक्ट जज के यहां उसने आवेदन दिया है। यहां सरकारी वकील ने कोर्ट से दो दिनों का समय मांग लिया। अब इसपर हियरिंग परसों यानी 6 मई को होगी। इस अवधि में पुलिस को घटना से संबंधित केस डायरी कोर्ट को देनी है। यानी अब सबकुछ पुलिस की केस डायरी पर ही निर्भर है। अगर पुलिस केस डायरी दे देती है तो कुछ बात बन सकती है, अन्यथा सेनापति उनके हाथ से निकल जाएगा और खुलेआम पुलिस को आंख दिखाता फिरेगा।
शक्तिपदो सेनापति फरारी के दौरान ही किसी तरह गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा है, ताकि गिरफ्तारी की तलवार हट जाने के बाद वह आसानी से मामले को अपने पक्ष में मोड़ सके। इसके लिए सबसे पहला काम पुलिस से बचना है। हालांकि पुलिस की ओर से भी केवल गिरफ्तारी के प्रयास का कोरम ही पूरा किया जा रहा है, क्योंकि वह लगातार अपने लोगों के संपर्क में है और मामले को अपने पक्ष में करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।