सरायकेला खरसांवा जिले के चांडिल थानांतर्गत NH 33 पर चिलगु के समीप 407 ट्रक और टेंपो के बीच हुई सीधी टक्कर में एक ही परिवार के 2 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाधोडीह के रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोग बड़ाबाजार गए हुए थे।
वहां से सभी टेंपो से घर लौट रहे थे। इस दौरान चिलगू के समीप बालू लदे 407 ट्रक और टेंपो की टक्कर हो गई। इस घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। वहीं स्थानीय वासियों के सहयोग से तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से एमजीएम भेजा गया।
जहां डॉक्टरों ने 61 वर्षीय अक्लु लोहार को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी बुधनी लोहार और नतनी आशा लोहार घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।