जमशेदपुरः कल यानी शनिवार को जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। इसे लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में अपराधियों ने गुरुवार को हत्या की घटना को अंजाम दिया तो शुक्रवार को दिनदहाड़े सोनारी एयरपोर्ट रोड स्थित M.B ज्वेलर्स में 3 अपराधियों ने पिस्टल और स्टेनगन का भय दिखाकर 50 लाख से ज्यादा की डकैती को अंजाम दे डाला। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है।
अपराधी 3 की संख्या में थे। जानकारी के मुताबिक पहले उन्होंने ग्राहक बनकर जेवरात दिखाने को कहा। जैसे ही काउंटर में मौजूद स्टाफ जेवरात दिखाने लगे तभी तीनों ने हथियार निकाल लिए। एक के पास कार्बाइन तो अन्य दो के पास पिस्टल थी। तीनों ने दुकान में मौजूद कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लगभग 15 मिनट के अंदर जेवरात और नगदी लेकर बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। अपराधी काउंटर में रखे 2 लाख रुपए भी लेते गए।
घटना के बाद दुकान के मालिक ऋषभ ने पुलिस और व्यवसायी जगत को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मुकेश लुणायत और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका पहुंचे। सिटी एसपी ने पूरे घटना क्रम की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार पर जांच करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कई वर्षो बाद शहर में डकैती की घटना घटित हुई है। उन्होंने घटना की निंदा की साथ ही उम्मीद जताई की पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी। कहा कि अभी यह सही तरीके से आकलन नहीं हो पाया है कि कितने की डकैती हुई है। संभावना जताई जा रही है की 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।