जमशेदपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने चोरी की 19 मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बर्मामाइंस निवासी राजीव भगत गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। उसके अलावा पुलिस ने राजन दास, टेल्को महानंद बस्ती निवासी रोनित दीप उर्फ पोलियो, विशाल दास और शंभू पासवान को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक मास्टर चाबी भी बरामद की है। इसका उपयोग वाहनों की चोरी में किया जाता था।
सिटी एसपी ने बताया कि बीते दिनों साकची से एक स्कूटी की चोरी कर ली गई थी, जिसे गाराबासा से बरामद किया गया था। पुलिस ने मौके पर राजीव को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जानकारी मिली कि बाइक चोरी करने के बाद सभी विशाल, रोनित और शंभू के पास तीन से पांच हजार में गिरवी रख देते थे। इसी बीच विशाल, रोनित और शंभू चोरी के वाहन को ज्यादा कीमत में बेचकर रुपए को आपस में बांट लेते थे। अब तक उनके द्वारा 30 से 40 बाइक की बिक्री की गई है।
एसपी ने बताया कि राजीव भगत और राजन दास चोरी के वाहनों को शंभू पासवान उर्फ बिल्ली, विशाल दास और रोनित दीप उर्फ पोलियो के पास 5 से 6 हज़ार में बंधक रख देते थे। इसके बाद ग्राहक से मोटी रकम मिलने पर बंधक छुड़ाकर बिक्री कर देते थे।