25 लाख रुपए रंगदारी की मांग को लेकर बीती रात डोबो कांदेरबेड़ा मुख्यमार्ग पर सोनारी निवासी कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी की गोली मारकर हत्या किए जाने से शहर के व्यापारी और मारवाड़ी समाज में आक्रोश है। इसे लेकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री परिसर में अध्यक्ष विजय आनंद मुनका की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक हुई। इस बैठक में 200 से ज्यादा चैंबर के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में पुलिस प्रशासन से अपराधियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की गई। ऐसा न होने की स्थिति में चैंबर ने बाजार बंद रखने की चेतावनी भी दी। बाजार बंद रखने के साथ ही चैंबर का प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर मुख्यमंत्री, गृह सचिव और डीजीपी सहित सभी पदाधिकारियों से मिलकर जमशेदपुर की चरमराती विधि व्यवस्था से अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेगा।
चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पुलिस की बहुत बड़ी असफलता है। जहां चुनाव को लेकर हर चेक नाका में रुपए, आर्म्स, शराब आदि की कड़ाई से चेकिंग हो रही है। इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराधी सरेआम गोली मारकर हत्या कर आराम से फरार हो जा रहे हैं, जो चिंतनीय है।घटना के विरोध में व्यापारियों ने उपायुक्त और एसएसपी से भी भेंट कर पूरे मामले की जांच कर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।