जमशेदपुरः बड़बिल -बोलानी थाना क्षेत्र के गुरूद्वारा हार्टिंग निवासी जीतेंद्र यादव साइबर ठगी के शिकार हो गए। उन्हें जमशेदपुर के साइबर ठग ने अपना निशाना बनाया और उनके मोबाइल से गूगल पे के माध्यम से 93 हजार 600 सौ रूपये की निकासी कर ली। एक माह के बाद भी साइबर ठग का पता नहीं चल सका है।
घटना के संबंध मे भुक्तभोगी जीतेंद्र यादव ने बताया कि बोलानी में रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने उन्हें सुरक्षा गार्ड की नौकरी हेतु जमेशदपुर के नागमणि नामक एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने को कहा। जितेंद्र यादव से नागमणि शर्मा नामक व्यक्ति ने टिस्को के अंदर सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलाने की बात कहकर यहां टाटा बुलाया। विगत 9 मई को जीतेंद्र यादव अपने एक मित्र को लेकर जमशेदपुर आए। टाटानगर रेलवे स्टेशन से जितेंद्र यादव ने फोन कर नागमणि शर्मा को बुलाया। उसने मेडिकल जांच की बात कहकर प्रति व्यक्ति 1700 रुपए की मांग की। जितेंद्र यादव ने गूगल पे के माध्यम से 4000 रूपये नागमणि शर्मा द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर किया। नागमणि शर्मा ने जीतेंद्र यादव एवं उनके मित्र को नौकरी पक्की होने की बात कह संतुष्ट कर दिया।
इसके बाद नागमणि शर्मा दोनों को खाने के लिए रेलवे स्टेशन के निकट होटल में ले गया। खाना खाने के क्रम में नागमणि शर्मा ने अपने फोन की बैटरी डाउन बता कर जीतेंद्र यादव का फोन लेकर बातें करने का नाटक करते हुए होटल के बाहर आ गया। खाने के बाद जीतेंद्र यादव ने होटल के बाहर नागमणि शर्मा को बहुत खोजा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद जितेंद्र यादव बोलानी वापस आ गए। 10 मई को बोलानी एसबीआई में अपने पासबुक को अपटुडेट कराने के बाद उन्हें पता चला कि 5 से 6 बार में उनके बैंक अकाउंट से 93 हजार 600 रूपये किसी सुनील नामक व्यक्ति के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है। इसके बाद जितेंद्र ने बोलानी थाना मे लिखित शिकायत की। उन्होंने जुगसलाई साइबर थाना में भी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के एक माह बाद भी उनके पैसे वापस नहीं मिले।