जमशेदपुर
सरायकेला-खरसांवा जिले में अवैध रुप से पोस्ता (Poppy) की खेती की जा रही है। इसे लेकर जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यह अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं अवैध पोस्ता (Posta) की खेती को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन है, इस कारण पुलिस मामले में कुछ भी कर पाने में असमर्थ साबित हो रही है। हालांकि आज अवैध खेती का मामला सामने आने के बाद पुलिस अब जन प्रतिनिधियों पर भी नकेल कसने की तैयारी में है।
पोस्ता की खेती के लिए बीज और पैसे उपलब्ध करा रहे माओवादी
अवैध पोस्ता (Poppy) की खेती में नक्सलियों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है। सरायेकाल-खरसांवा के एएसपी अबियान पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि माओवादी गांववालों को इसके खेती में सहयोग करते हैं। इतना ही नहीं उन्हें बीज और पैसा भी उपलब्ध कराते हैं, ताकि बड़े पैमाने पर इसकी खेती हो सके। कुल मिलाकर कहें तो इनका एक नया गिरोह पैदा हो रहा है।
पोस्ता की खेती करने वालों के साथ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ होगा एक्शन
इतनी ही नहीं इस पूरे खेल में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के भी मिलीभगत की बात सामने आ रही है। बताते हैं कि क्षेत्र के सरकारी प्रतिनिधि जैसे मुखिया, ग्राम पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, मानकी-मुंडा, आंगनबाड़ी सेनिका, सहिया की संलिप्तता है। पुलिस के मुताबिक इन जन प्रतिनिधियों को अवैध पोस्ता की खेती करने वालों के बारे में पुलिस और प्रशासन को सूचना देनी होती है। ऐसा नहीं करने पर खेती करने वालों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही गई।
पोस्ता की खेती को खुद नष्ट करने की अपील
सरायकेला पुलिस का कहना है सभी जन प्रतिनिधियों और खेती करने वाले सो अवैध पोस्ता (Poppy) की खेती को खुद ही नष्ट करने की अपील की गई है। अगर ऐसा नहीं होता है तो खेती करने वालों चिन्हित करते हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
20 एकड़ जमीन पर हो रही थी पोस्ता की अवैध खेती, पुलिस ने किया नष्ट
सरायकेला-खरसांवा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुचाई थानान्तर्गत रुगुडीह पंचायत में सोना नदी के दोनों किनारे सियाडीह, तरंबा और रामडीह आदि गांवों के रैयती एवं जंगली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रुप से पोस्ता की खेती की गई है। सूचना के बाद आज सरायकेला एसडीपीओ हरविन्द्र सिंह और एएसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंच करीब 20 एकड़ में फैले अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया। पुलिस द्वारा खेती करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। टीम में सीआरपीएफ 157एफ के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार, दंडाधिकारी, दन पदाधिकारी, एसआई अर्जुन उरांव, कुचाई थाना प्रभारी, सनोज कुमार चौधरी, श्वेता कुजुर सहित अन्य शामिल थे।