जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत रामलीला मैदान के समीप बैंक से पैसे निकालकर जा रही महिला से बाइक सवार दो बदमाशों छिनतई कर फरार हो गए। काशीडीह निवासी अर्चना साहू ने बताया कि उसने मानसरोवर होटल के समीप स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह काशीडीह स्थित अपने घर की ओर जा रही थी। इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और पर्स छीनकर भाग गए।
अर्चना ने बताया कि पर्स में पहले से भी कुछ रुपए थे। पर्स में लगभग 22-25 हजार रुपये नगद, मोबाइल और अन्य सामान मौजूद थे। इधर, घटना की सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें बदमाशों की पूरी घटनाक्रम कैद हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की धड़पकड़ में जुट गई है।