Mohit Kumar
दुमकाः साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड अंतर्गत लखीमपुर पंचायत के मुखिया शिवधर मड़ैया को दुमका एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। मुखिया को एसीबी ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर साहेबगंज से दुमका लाया गया है।
एसीबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लखीपुर के कोडाडीह पंचायत निवासी अजीम अंसारी ने शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने कहा है कि उसकी जमीन में समतलीकरण सह माड़बंदी योजना पास हुई है। इस योजना में आजीम अंसारी मजदूर है और इनकी भाभी दुलाबसन बीबी मेट है, जो इस योजना के कार्यस्थल पर देखभाल का काम करती है। इस योजना में चार बार मास्टर रोल का पैसा अजीम को मिल चुका है। इसके बाद 25 मई को एक मास्टर रोल बना था, जिसमें रोजगार सेवक और पंचायत सचिव के द्वारा 27 मई को हस्ताक्षर कराने के बाद लखीपुर पंचायत के मुखिया शिवधर मड़ैया के पास हस्ताक्षर कराने गए। आरोप है कि मुखिया शिवधर ने मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत मांगी।
इस शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और रिश्वत मांगने की बात सच पाई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया और एसीबी दुमका द्वारा मुखिया को 5000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।