जमशेदपुरः कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के आरोपों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं हुआ है वह सिर्फ झूठ का पुलिंदा खड़ा कर रही है। कांग्रेस के कई बैंक खाते हैं और बकाया कर का भुगतान नहीं करने की वजह से उनमें से केवल तीन-चार खातों को ही आयकर विभाग ने अटैच किया है। ये खाते फ्रीज नहीं है। लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए कांग्रेसी नेता जनता को गुमराह करने वाली झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। सांसद श्री महतो बाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा प्रभारी नंदजी प्रसाद, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा मौजूद रहे।
अकाउंट फ्रीज नहीं, बकाया 115 करोड़ रुपए की निकासी पर है रोक
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज नहीं किए गए हैं, ये चालू हैं। आयकर विभाग ने नियमानुसार कांग्रेस के अकाउंट में से मात्र 115 करोड़ रुपये फ्रीज किए और सिर्फ इसी राशि के प्रयोग पर रोक लगाई। वास्तविकता ये है कि आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि के प्रयोग पर रोक लगाई है, न कि बैंक अकाउंट को फ्रीज किया है। कांग्रेस इन खातों में पैसा जमा कर सकती है और निकाल भी सकती है, सिवाय उन 115 करोड़ रुपये के, जिन्हें आयकर विभाग ने बकाया भुगतान न करने के कारण आयकर नियमों के अनुसार अटैच कर लिया है। विद्युत महतो ने कहा कि इनकम टैक्स एक्ट के प्रावधान 13ए के तहत राजनीतिक दलों को आयकर में छूट मिलती है।
समय पर टैक्स नहीं भरने के कारण राशि पहुंची 135 करोड़, कांग्रेस ने जमा किए केवल ढाई करोड़
यह वित्त वर्ष 2017-18 का मामला है, जिसके लिए असेसमेंट के आधार पर टैक्स भरने की विस्तारित तारीख 31 दिसंबर 2018 थी। कांग्रेस ने नियमों के आधार पर तय डेट तक टैक्स नहीं भरा और नियमों के खिलाफ जाकर कैश में 14 लाख रुपए का बेनामी डोनेशन भी लिया। समय पर टैक्स नहीं भर पाने के कारण पेनल्टी लग कर कांग्रेस पर 105 करोड़ रुपए रिटर्न डिमांड बना, लेकिन कांग्रेस ने आयकर विभाग के पास सिर्फ ढाई करोड़ रुपए ही जमा किए। सांसद विद्युत महतो ने कहा कि अगर उस समय कांग्रेस रिर्टन भर देती तो यह नौबत नहीं आती। बाद में ब्याज जुड़कर वह राशि 135 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। कांग्रेस ने इसपर अपील की, जिसे पहले विभाग ने, फिर आईटीएटी और फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दिया। श्री महतो ने कहा कि कुछ बैंक अकाउंट को रुटीन आधार पर अटैच किया गया और विभाग ने 115 करोड़ रुपए निकालने पर रोक लगा दी। इसके बाद कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज नहीं किया गया है। उनके खाते अभी भी ऑपरेशनल हैं, उसमें जमा और निकासी दोनों कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के कई सारे बैंक खाते और कई पैन नंबर है। कांग्रेस के खाते में हजारों करोड़ रुपए हैं और लगभग 500 करोड़ का फिक्स्ड एसेट भी है।
राहुल गांधी दें तकनीकी जवाब, न करें राजनीति
श्री महतो ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे की कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि खाते फ्रीज होने के बाद पार्टी के पास ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भी धन नहीं है। सांसद विद्युत महतो ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास आने-जाने के लिए पैसे नहीं है, जबकि वह आए दिन चार्टर्ड प्लेन से यात्रा करते नजर आते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता से इस मुद्दे पर राजनीति की बजाय तकनीकी जवाब देने की मांग की। उन्होंने गांधी परिवार से खुद को कानून से ऊपर समझने की भूल ना करने की नसीहत दी।
कांग्रेस ने इतने घोटाले किए कि उसे बैंक अकाउंट के पैसों की जरूरत नहींः नंदजी प्रसाद
भाजपा प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद ने कहा कि पिछले चार सालों में झारखंड में कांग्रेसी मंत्री और नेताओं के पास इतना धन जमा हुआ है कि वे स्वयं के पैसे से चुनाव का खर्च निकाल सकते हैं। कांग्रेस को घोटालेबाज बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने कोयला घोटाला में 1 लाख 80 हजार करोड़, 2 जी स्पेक्ट्रम में 1 लाख 76 हजार करोड़, चौपर घोटाले में 3600 करोड़, कॉमनवैल्थ गेम्स घोटाला में 70 हजार करोड़ और नेशनल हेराल्ड में 5 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। यह हास्यास्पद है कि इतने बड़े-बड़े घोटाले करने के बाद कांग्रेस के नेता कहते हैं कि ट्रेन से आने-जाने और पोस्टर छपाने के लिए पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के हर नागरिक और संस्थाओं को सभी आयकर नियम मानने होंगे।