पलामू के आपराधिक गैंग ने की थी सोनारी के एम.बी. ज्वेलर्स में लूट, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

2 Min Read

जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता और पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बीच अपराधियों द्वारा सोनारी स्थित एमबी ज्वेलर्स में अंजाम दी गई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना विगत 24 मई की है। मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लुटा हुआ सोना, हथियार एवं कारतूस भी बरामद किया गया है। घटना में शामिल दो अपराधी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ़्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।

घटना के संबंध में जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि इस घटना को पलामू के एक गैंग ने अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने से पहले महीनों इसके लिए रेकी भी की गई। सारी जानकारी जुटाने के बाद 24 मई को घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा, अभिषेक गुप्ता एवं ऋषि राज शामिल है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रत्यक्त तीन पिस्टल, एक देशी करबाइन और कई कारतूस भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने सोना गलाने की मशीन भी बरामद की है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गए 431.73 ग्राम सोना और 50 हजार रूपए नकद की भी बरामदगी कर ली गई है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही अन्य दो बदमाशों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Share This Article