जमशेदपुर से सटे धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ हाट बाजार स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में मांस का टुकड़ा और एक पत्र मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना के बाद क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित मंदिर कमेटी और हिंदू संगठन के लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना का घेराव कर दिया।
इस घटना के बाद क्षेत्र की सभी दुकानें भी बंद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं हो रहे ते। आक्रोशित लोग घटना को अंजाम देने वाले की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे।
इधर पुलिस ने मांस के टुकड़े और पत्र को जब्त कर लिया है। इस घटना को लेकर मंदिर के पंडित विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह जब उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया तो प्लास्टिक में मांस और उसके साथ ही एक पत्र भी रखा हुआ था। पत्र की लिखावट स्पष्ट नहीं है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।