जमशेदपुर: सीतारामडेरा में विगत एक फरवरी को टकलू लोहार की हत्या के मामले में 2 और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि एक फरवरी की शाम टकलू लोहार भुंइयाडीह चौधरी होटल के समीप अपनी गाड़ी बनाने के लिए खड़ा था। उसी वक्त अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी।
एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि इस घटना को लेकर पूर्व में 2 सुजल बहादुर उर्फ बोटे और मुन्ना अधिकारी को जेल भेजा जा चुका है, लेकिन इस कांड में संलिप्त मुख्य शूटर सौरभ यादव उर्फ गोलू और षड्यंत्रकारी रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु फरारी काट रहे थे। इसके लिए गठित की गई टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुखियाडांगा में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक कारतूस और मोबाइल बरामद की गई। इसके बाद दोनों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।