Mohit Kumar
दुमका : दुमका में गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो गया। मामले में छात्राओं ने अपने गुरु पर छेड़खानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में शिकायत के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छयप ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
दुमका स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल और वहां तैनात नाइड गार्ड पर छेड़खानी का यह गंभीर आरोप लगा है। शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले में विद्यालय की छात्राओं ने शिकायत की थी कि प्रभारी प्रधानाचार्य और रात्रि प्रहरी उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं। उनकी हरकतों से छात्राएं काफी परेशानी थीं। कई छात्राएं तो इस कारण डिप्रेशन में भी आ गई हैं।
जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य और नाइट गार्ड उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। यही नहीं छात्राओं ने ये भी आरोप लगाया कि इन दोनों के अलावा दो शिक्षक भी अक्सर स्कूल में ही बैठकर शराब पीते हैं।