रांची के रिम्स से पिछलने दिनों फरार अपराधी राजा सिंह उर्फ राजू पगला को सरायकेला-खरसावां जिला के आरआईटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके एक साथी प्रकाश उर्फ छोटू गोप को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ये अपराधी रवि शर्मा हत्याकांड के आरोपी मुरारी सिंह की हत्या की योजना बना रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
सरायकेला-खरसावां के एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि विगत 24 मार्च को रिम्स में इलाज के दौरान फरार अपराधी राजा सिंह को आरआईटी थाना क्षेत्र में देखा गया है। पता चला कि वह क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस जानकारी के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरआईटी थाना क्षेत्र में छापेमारी शुरू की गई।
पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए अपने गुप्तचर भी लगा थे। इस बीच सूचना मिली कि अपराधी कुलुपटंगा में खरकई नदी के किनारे स्थित मुन्ना शर्मा के ईट भट्ठा के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद टीम ने वहां दबिश दी। मौके पर से पुलिस ने राजा सिंह एवं प्रकाश गोप को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं कारतूस भी बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे आरआईटी ट्रांसपोर्ट कॉलोनी के रहने वाले मुरारी सिंह की हत्या की योजना बना रहे थे। गौरतलब है कि आदित्यपुर के चर्चित रवि शर्मा हत्याकांड में मुरारी सिंह आरोपी रहा है और फिलहाल वह जमानत पर है। बता दें कि पकड़े गए दोनों अपराधी पूर्व में मुरारी के साथ ही थे, लेकिन अब वे अलग हो चुके हैं। एसपी ने बताया कि अपराधी राजा सिंह उर्फ राजू पगला के खिलाफ जमशेदपुर, सरायकेला और रांची के बरियातू सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। वहीं प्रकाश गोप उर्फ छोटू के खिलाफ आरआईटी थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है।