K. Durga Rao
कांड्रा : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में राशन डीलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत राशन डीलर 85 वर्षीय शिशुपाल वार्ष्णेय ने अपने घर में पंखे के सहारे झूलकर आत्महत्या की। इस मामले की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद एक ओर जहां इलाके में सनसनी फैल गयी है, वहीं दूसरी ओर डीलरों में मायूसी छा गयी है। बताया जाता है कि मृतक की एक बेटी है, जो अलीगढ़ (यूपी) में रहती है। मृतक वीडियो कॉलोनी में सूरज प्रसाद यादव के किराए के मकान में रहते थे और सरकारी राशन दुकान चलाते थे।
शिशुपाल वार्ष्णेय बुधवार की सुबह अपने घर में ही रस्सी के सहारे फांसी में झूल गए। मामले की जानकारी तब मिली जब सुबह काफी देर होने पर शिशुपाल घर से नहीं निकले। मुहल्ले वाले आगे बढ़े और देखा कि दरवाजा बंद है। मुहल्ले वालों ने जब घर का दरवाजा खोला तो देखा कि शिशुपाल पाइप के सहारे लटके हुए हैं। बताया जाता है कि मृतक घर पर अकेले ही रहते थे। घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना के एएसआई गिरजेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस घटना के कारणों की जांच में लगी है।