Dayal Layak
आदित्यपुरः विगत बुधवार को भाटिया बस्ती के बंद कमरे से मिली महिला मीणा पात्रो की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। बीती रात पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर से हत्यारे नरेश मुखी को गिरफ्तार किया।
हत्यारोपी नरेश मुखी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है। घटना के संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार का कहना है कि नरेश मुखी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मीणा मुखी को पत्नी के रूप में रखा था। विगत दिनों उसने मीणा को किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया था।
बताते हैं कि विगत रविवार को वो जब ड्यूटी से घर लौटा तो मीणा को किसी दूसरे लड़के के साथ कमरे में अकेला पाया। क्रोधित होकर उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे मीणा बेहोश हो गई। इसके बाद वह उसे वहीं छोड़कर डर कर भाग गया था। नरेश की गिरफ्तारी सरायकेला अन्नपूर्णा होटल के पास से हुई है। प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी राजन कुमार, एसआई शैलेन्द्र टुडू और अरुणकान्त पांडे, एएसआई शमा लकड़ा आदि मौजूद थे।