चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थानान्तर्गत केंदुपोसी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर महिला और पुरुष के साथ ही दो बच्चों का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म है।
दो बच्चों का शव बोरे में बंद था, वहीं महिला के हाथ बंधे हुए थे, जबकि पुरुष का शव कुछ दूरी पर था। सभी शव लगभग एक किलोमीटर के दायरे में पड़ी हुई थीं। घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं।
उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर इसे दूसरा रूप देने का प्रयास किया है। घटनास्थल का जायजा लेने से प्रतीत होता है कि किसी अन्य स्थान पर पहले हत्या की गई है और उसके बाद शव रेल पटरी फेका गया है, ताकि लोग समझें कि ट्रेन से कट कर आत्महत्या की गई है। वहीं मामले की जांच के लिए खोजी कुत्ता और फोरेंसिक जांच दल की सहायता ली जा रही है।