Mohit Kumar
दुमका : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान एसपी पीतांबर सिंह खेरवार भी पहुंचे।
पुलिस ने धड़ को किया जब्त, नहीं मिला सिर
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि दुमका रेलवे ट्रेक पर सिर कटा शव पड़ा हुआ है। हम लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखा। कहा कि पुलिस घटना को हत्या मान कर इसकी जांच कर रही है। हालांकि, सिर न होने के कारण शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।