जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत राम मंदिर के समीप पुलिस ने छापेमारी कर सोनारी हेते गिरोह के सोनू सिंह उर्फ सियाल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। खूंटाडीह निवासी सोनू के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली भी बरामद की है।
घटना के संबंध में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। पता चला कि सोनारी राम मंदिर के पास एक युवक हथियार दिखाकर लोगों को धमका रहा है। इसके बाद तत्काल एक टीम को वहां भेजा गया। पुलिस टीम को देख वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सोनू सिंह बताया।
तलाशी में उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल भी बरामद हुआ। पिस्टल के संबंध में सोनू ने बताया कि उसने 25 हजार रुपए में यह हथियार खरीदा था। पुलिस हथियार बेचने वाले की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी ने बताया कि सियाल के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वह जनवरी माह में ही जेल से बाहर आया है।