जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में आज टाटा स्टील जनरल ऑफिस गेट से आगे पोस्ट ऑफिस के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षत्तिग्रस्त हो गया। हालांकि, दुर्घटना के बाद कार का एयर बैग खुलने के कारण किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई। राहगिरों ने कार सवारों को बाहर निकाला। किसी को कोई चोट नहीं आयी थी।
जानकारी के मुताबिक रांची रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी से कुछ लोग विवाह समारोह में शरीक होने आए थे। दुर्घटना के वक्त कार में एक व्यक्ति और एक छोटा बच्चा सवार था। दुर्घटना के बाद दोनों क्षत्तिग्रस्त कार को वहीं छोड़कर घर लौट गए।