जमशेदपुर: मानगो में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन चोरी और छिनतई की वारदातें सामने आ रही है। इसी क्रम में आज एक बार फिर से चोरों ने मानगो खड़िया बस्ती के एक घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत कायम है।
बताते हैं कि खड़िया बस्ती निवासी अनिल कुमार झा के आवास में दिनदहाड़े तीन चोर घुसे और सामान चोरी करने लगे। वे लगातार सामान निकाल कर ले जा रहे थे। इसी क्रम में चोर घर से बैटरी लेकर जाने लगे तो, बस्ती के दो युवकों ने उन्हें देखा और उनसे पूछताछ करने लगे। खुद को फंसते देख चोर भाग खड़े हुए। हालांकि इस क्रम में एक चोर पकड़ा गया, जिसे थाना के हवाले कर दिया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। पीड़ित अनिल कुमार झा के साले ने बताया कि अनिल कुमार झा की बेटी की शादी अगले माह होनी है। इसे लेकर अनिल कुमार झा अपने गांव दरभंगा गए हुए हैं, इस कारण घर में ताला बंद था। अगल-बगल के लोगों ने अनिल कुमार झा को फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी इसके बाद अनिल कुमार झा ने अपने रिश्तेदार को मौके पर भेजा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल कुमार झा दस दिन से गांव गए हुए हैं। इस बीच तीन चोर, जिसमें दो चोर ठेला लेकर खड़िया बस्ती पहुंचे और पीछे से एक चोर मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा। घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर सारा सामान ठेला पर लेकर चले गए। घर में रखे हुए दोनों अलमारी तोड़ दी और बॉक्स पलंग खोलकर भी सारा सामान ठेले में ले गए। अंत में मोटरसाइकिल पर दो चोर जब बैटरी लेकर जाने लगे तो बस्ती के दो लड़कों ने उन्हें देख लिया। लड़कों ने सोचा कि जब घर बंद है तो ये लोग बैटरी क्यों लेकर जा रहे हैं। लड़कों ने उन्हें रोककर पूछा तो मोटरसाइकिल सवार चोर मोटरसाइकिल लेकर भाग गया, जबकि दूसरे को मौके पर मौजूद युवकों ने पकड़ लिया और स्थानीय थाने को फोन कर उसे थाने के हवाले किया।
दिनदहाड़े चोरी की घटना से बस्तीवासी भयभीत हैं। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चोरी तो रात के अंधेरे में होती सुना था अब तो दिनदहाड़े चोरी डकैती आम बात हो गई है। कोई आदमी सुरक्षित नहीं है। जो चोर पकड़ आया है उसके पॉकेट से अनिल कुमार झा का एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया।