जमशेदपुर
शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। एक तरफ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने को सख्ती बरत रही है और विभिन्न एरिया में जांच अभियान भी चल रहा है, लेकिन अपराधियों के मंसूबे कमजोर नहीं हो रहे, बल्कि वे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में आज एक बार फिर अपराधियों ने एमजीएम अस्पताल के समीप स्कूटी से जा रहे एक कपल का पर्स छीन कर फरार हो गए। पर्स में 20 हजार रुपए थे। इतना ही नहीं छिनतई को लेकर हुई खींचतान में स्कूटी सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
मानगो जाकिर नगर क्रॉस रोड नंबर 10 कबीरिया स्कूल के समीप रहने वाले फिरोज इमाम अपनी पत्नी शमा परवीन के साथ साकची बाजार खरीदारी करने गए थे। वहां से वे लोग स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे इसी बीच एमजीएम अस्पताल के मुख्य गेट के समीप बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और चलती गाड़ी से ही महिला के हाथ से पर्स छीनने का प्रयास करने लगे। इस छीना झपटी में महिला स्कूटी से गिर गई और अपराधी पर्स छीन कर तेजी से मानगो की ओर फरार हो गए।
फिरोज इमाम ने बताया कि खरीदारी करने के लिए 20 हज़ार रुपये पर्स में थे। इसके अलावा एटीएम और अन्य सामान भी थे, जो उच्चके छीन कर फरार हो गए। इधर फिरोज इमाम का कहना है कि घटना के समय उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन राह चलते लोगों ने किसी प्रकार की सहायता नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने सतर्कता दिखायी होती तो बदमाश पकड़े जाते।
इधर घटना के बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिरोज इमाम कतर में रहते है और 15 दिन पूर्व ही जमशेदपुर आये थे।