K. Durga Rao
चांडिल : सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल थाना अन्तर्गत डैम रोड स्थित अनुज्ञप्ति प्रदत्त विदेशी शराब की दुकान में रविवार रात लाखों की चोरी होने की घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को जिला मद्य उत्पाद विभाग के अधिकारी जांच करने पहुंचे। जांच करने पहुंचे जिला आबकारी विभाग के एसआई शैलेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात चोरों ने गल्ले में रखा कुल 1.41 लाख नकद और 50 पेटी विभिन्न ब्रांडों के महंगी विदेशी शराब उड़ा ले गया। चोरी हुई शराब की कुल कीमत 3.70 लाख आंकी गई है।
वहीं उन्होंने बताया कि अन्य दिनों के भांति रविवार की भी रात्रि के समय गार्ड की ड्यूटी पर मदन प्रामाणिक और जयंत प्रामाणिक थे। दोनों गार्ड का कहना है कि ड्यूटी के दौरान रात बारह बजे के आसपास पानी गिरने लगा था। जिसके कारण दोनों गार्ड अपने घर चले गए थे। इसी बीच चोरों ने मौका मिलते ही शराब दुकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों गार्ड की कार्यशैली भी जांच के घेरे में है। चोरी की जानकारी तब हुई जब सोमवार की सुबह ओम प्रकाश नामक सेल्स मैन दुकान खोलने के लिए पहुंचा। उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर रखे नकद के साथ शराब की पेटी भी गायब थी। इस संबंध में आबकारी विभाग ने चांडिल थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है।
इधर मद्य उत्पाद विभाग की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि उक्त शराब दुकान का विवादों से गहरा नाता रहा है। इससे पूर्व इस दुकान से दो से ढाई लाख रुपए का शराब घोटाला होने की शिकायत चांडिल थाना में दर्ज है।