Mohit Kumar
दुमका : दुमका में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देख ग्रामीणों में भय के साथ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। चोर दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह के एक घटनाक्रम में स्थानीय लोगों ने जिला के डंगालपाड़ा में एक ऑटो को चुराते चोर को रंगे हाथों पकड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर खंभे से बांध दिया और पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया।
चोरी की घटनाओं को देखते हुए लोग सजग हो रहे हैं। इसी क्रम में ग्रामीणों ने आज डंगाल पाड़ा में एक टोटो (ऑटो) चुरा रहे चोरों को रंगे हाथ पकडा। ग्रामीणों ने चोर को टोटो चुराते हुए पकड़ कर खंभे से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चोर को अपने साथ टाउन थाना ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि जिले में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण भी सतर्क हो गए हैं। इसी सतर्कता के कारण ग्रामीणों ने आज एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों पड़कर पुलिस के हवाले किया।