जमशेदपुर: शहर में इन दोनों चोरों ने आतंक मचा रखा है।आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही हैं। इसी क्रम में बीती रात परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। यहां चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना का अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक परसुडीह बाजार स्थित पूजा सामग्री की दुकान अजंता कन्फेक्शनरी मेें चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 15 हज़ार रुपए नगद पर हाथ साफ कर लिया। इसके साथ ही चोरों ने वहीं एक और दुकान में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वहां वे सफल नहीं हो सके। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।