जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना एक नंबर रोड स्थित सी एस इलेक्ट्रॉनिक में घटी। बताते हैं कि चोरों ने इस दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में बागबेड़ा थाना में चोरी की शिकायत की गई है।
जानकारी के मुताबिक दुकानदार चंदन कुमार रात करीब 10 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए। सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि दुकान में रखे 11 नए स्मार्ट फोन के साथ ही वहां रिपेयर करने के लिए आए फोन और दुकान के अंदर रखे कई सामान गायब हैं।
इसके बाद दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। दुकानदार ने बताया कि 2 वर्ष पहले यानी 2021 में उनकी दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 2 लाख रुपए के समान पर हाथ साफ किया था। उस मामले की भी शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका। अब एक बार फिर से चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 2 लाख रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर लिया।