बीती रात जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक में एक युवक से छिनताई के दौरान पुलिस ने 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर वन भोला प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी की मानगो स्थित स्वर्णरेखा ऑटोमोबाइल में काम करने वाले गौरव लोहार बीती रात साढ़े 8 बजे अपना कार्य समाप्त कर मानगो चौक में चाय पी रहा था। इसी बीच अपराधी बिट्टू प्रामाणिक और आकाश श्यामल वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर छिनतई कर ली।
हो हल्ला होने पर स्थानीय लोग जुटे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को धर दबोचा। उनके पास से छीने गए रुपए और अन्य सामान बरामद कर लिए गए। डीएसपी ने बताया कि बिट्टू प्रमाणिक पूर्व में भी अपराधिक घटना के मामले में जेल जा चुका है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।